शव मिला

बोकारो, 04 अक्टूबर। बोकारो जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में जुआ और लॉटरी की लत ने एक युवक की जान ले ली। घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के जाला बस्ती निवासी 22 वर्षीय जाहिर शाह का शव इस्पात नगर और तालगड़िया रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन से बरामद हुआ। पुलिस को आशंका है कि युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है।

परिजनों के अनुसार, जाहिर शाह को जुआ और लॉटरी खेलने की बुरी लत थी। इसी कारण वह गांव के कई लोगों का कर्जदार हो गया था। शुक्रवार को वह अपनी मौसी के घर चंदाहा जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव रेल लाइन पर मिला।

परिजनों का मानना है कि कर्ज के दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बताया है और परिजनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी हुई है।