गिरिडीह, 04 अक्टूबर। गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पूर्वी पंचायत के रेहड़ी गांव में शनिवार को एक युवक का शव कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजेंद्र राय, निवासी पिहरा पूर्वी पंचायत, के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने कुएं में शव देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
बताया जाता है कि मृतक मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। अब तक मृतक के परिजनों की ओर से थाने में किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। परिजनों द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाए जाने के बाद पुलिस ने बांड पेपर पर हस्ताक्षर कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
