कोलकाता—सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर। एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी इलाके में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में सिक्किम निवासी एक व्यक्ति को पकड़कर बुधवार को खोरीबाड़ी थाने को सौंपा दिया है। आरोपित का नाम भबानी शंकर शर्मा है। वह साउथ सिक्किम का रहने वाला है। आरोपित के पास से 97 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसएसबी ने उस व्यक्ति को मंगलवार रात उस समय गिरफ्तार किया जब वह पानीटंकी से नेपाल के कांकरविटा जा रहा था। तलाशी के दौरान उसके बैग से 97 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद आज एसएसबी ने आज खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।