
पश्चिमी सिंहभूम, 24 सितंबर । पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुआ प्रखंड के नुवागांव टोला महुलबोरय में मंगलवार देर रात 13 वर्षीय छात्रा बंसती सामड ने सागवान के पेड़ में दुपट्टे से लटक कर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे घर में बंसती और उसकी बहन के बीच खाने की चीजों को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद बंसती घर से बाहर चली गई। परिवार ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे मैदान में फुटबॉल खेल रहे बच्चों ने सागवान के पेड़ पर बंसती का शव देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी। यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। परिवार के सदस्य रो-रोकर बुरी तरह परेशान हैं, वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है।
गांव के वार्ड सदस्य ने सोनुआ पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज लिया।