______005

ओंकार समाचार

बोकारो, 21 सितंबर।  बालीडीह थाना क्षेत्र में  27 वर्षीय महिला पूनम मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पति मृत्युंजय ठाकुर और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस को परिजनों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है और उसके आधार पर जांच शुरू की गई है।

मृतका के पिता एसके मिश्रा ने आरोप लगाया कि बेटी को शादी के समय गहनों को लेकर विवाद में लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने कहा कि शादी में सब कुछ दिया था, केवल एक हार बाकी रह गया था। इसी को लेकर बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाता रहा।

मृतका के भाई बलराम मिश्रा ने बताया कि शनिवार को वह बहन को जितिया पर्व की मिठाई देने आया था। उस समय उसके गले पर चोट का निशान देखा। जब इस संबंध में जीजा से बात की तो उन्होंने लापरवाही भरा जवाब दिया। देर रात सूचना मिली कि बहन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने पर घर के सभी लोग मौजूद थे।

पूनम मिश्रा की शादी 7 वर्ष पूर्व मृत्युंजय ठाकुर से हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं—एक 5 वर्ष और दूसरा 3 वर्ष का।

परिजनों ने इसे साफ तौर पर हत्या बताया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।