
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा), 7 सितंबर । झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल गांव स्थित बुरजूवा पहाड़ी पर रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने भाकपा (माओवादी) का जोनल कमांडर और 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया।

चाईबासा पुलिस को इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी । इसके बाद पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और कई घंटों तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में नक्सली कमांडर अमित हांसदा का शव बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान अमित हांसदा उर्फ अपटन उर्फ चंद्रमोहन हांसदा (पिता गुड्डू हांसदा, निवासी ढोड़ी, थाना चतरोचट्टी, जिला बोकारो) के रूप में हुई। घटनास्थल से एक एसएलआर रायफल, जिंदा कारतूस और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही है।
एसपी ने बताया कि वर्ष 2008 से सक्रिय यह नक्सली सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। उस पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। अमित हांसदा पर चाईबासा, सरायकेला और आसपास के जिलों में 96 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। इनमें 12 से अधिक पुलिसकर्मियों की हत्या, हथियार लूट, 2014 में चाईबासा बैंक डकैती, सरायकेला के फुकडू में पुलिसकर्मी की हत्या, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला और 2022 में झिरकाटां में पुलिस बल पर हमला जैसी घटनाएं प्रमुख हैं।
मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।






