
खूंटी, 3 सितंबर । पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटम जंगल के पास से छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से दो पिस्टल, 44 जिंदा कारतूस, छह मैगजीन, 66 हजार 860 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
यह जानकारी एसपी मनीष टोप्पो ने बुधवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुलहुटूू जंगल के समीप कुछ तस्कर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए एकत्रित हो रहे हैं।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक करवाई के लिए तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल के पास सड़क किनारे से तीन तस्करों युनूस खान (55 वर्ष), मो. शमीम (38 ) और इबरार आलम (40) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से दो अवैध पिस्टल , एक अतिरिक्त मैगजीन, 13 जिंदा गोलियां, 14,360 रुपये नकद, और मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गये इबरार आलम की निशानदेही पर रांची के डोरंडा स्थित आवास से दो और पिस्तौल, पांच मैगजीन, 31 अतिरिक्त गोलियां, और 52,500 रुपये नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे हथियार और गोलियां बेचने के लिए खरीदार का इंतजार कर रहे थे। पुलिस के अभियान में तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा,अशोक कुमार सिंह, विकास जायसवाल, दीपक कांत कुमार, निशा कुमारी, संदीप मुण्डा के आलावा कर्रा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।