
नई दिल्ली, 2 सितंबर । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की पहल पर आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों के साथ स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश बुधवार को विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहेंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दृष्टिकोण पर आधारित है, जो प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों से कक्षा-1 तक बच्चों का सुचारू रूप से प्रवेश सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, इस योजना का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करना है।
इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के दोनों विभागों के प्रतिनिधि और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।