
नई दिल्ली, 2 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के स्वायत्त निकाय डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन ने मंगलवार को इंटरनेशनल आंबेडकर सेंटर में आयोजित एक समारोह में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इन छात्रों ने कक्षा 10वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है और अनुसूचित जाति (एससी) के उन मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने मान्यता प्राप्त राज्य एवं केंद्रीय बोर्डों और परिषदों द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
यह पुरस्कार वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के लिए दिए गए हैं। इनमें कुल 29 राज्य एवं केंद्रीय बोर्डों और परिषदों को ध्यान में रखा गया। सत्र 2021-22 के दौरान कक्षा 10वीं से कुल 367 छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिनमें से 22 टॉपर थे और कक्षा 12वीं से कुल 563 छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिनमें से 49 टॉपर थे। सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं से कुल 198 छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिनमें से 17 टॉपर थे और कक्षा 12वीं से कुल 362 छात्रों को पुरस्कृत किया गया, जिनमें से 29 टॉपर थे।
अपने संबोधन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शिक्षा एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला और शिक्षा, छात्रवृत्ति, फेलोशिप और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य वंचित समुदायों के सशक्तीकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
रामदास आठवले और बी.एल. वर्मा ने पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों की सराहना की और समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचितों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु सरकार की जनहितैषी पहलों पर ज़ोर दिया।
पुरस्कारों के तहत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 60,000 रुपये, दूसरे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को 50,000 रुपये, तीसरे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को 40,000 रुपये दिए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव अमित यादव ने प्रमुख छात्रवृत्ति एवं सशक्तीकरण योजनाओं के कार्यान्वयन में मंत्रालय की भूमिका पर चर्चा की, जबकि डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सचिव वी. अप्पाराव ने अतिथियों और पुरस्कार विजेता छात्रों का स्वागत किया। डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के निदेशक मनोज तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और पुरस्कार विजेताओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।