
बीकानेर, 2 सितम्बर। उपखंड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास स्थित गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली की ओर से मंगलवार को राधाष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी और भजनों की सुरधारा ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
बालिकाओं ने राधा स्वरूप से मोहा मन
कार्यक्रम में नन्हीं-नन्हीं बालिकाएं राधारानी के वेश-भूषा में सजधज कर पहुंचीं। महिलाओं ने अपने-अपने लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार कर मंदिर में दर्शन करवाया। इस मौके पर सजाए गए झांकियों ने सभी को आकर्षित किया।मंदिर प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भजन-कीर्तन की संगीतमय प्रस्तुति पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे।
राधा-कृष्ण की मनमोहक पोशाक
महक मूंधड़ा और तारा कुमावत ने राधा-कृष्ण की अद्भुत पोशाक पहनकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। मंडली की महिलाओं के साथ कस्बे की अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने उत्सव में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया।