
मोबाइल-लैपटॉप नहीं, स्वस्थ जीवन पौधों से ही संभव
साहिबगंज, 2 सितम्बर । गंगा की ओर से गंगा हरित अभियान के तहत सोमवार को साहिबगंज के भरतीया कॉलोनी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में फलदार पौधों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, कृषि पदाधिकारी अरुण भोक्ता, चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स संरक्षक सज्जन पोद्दार एवं अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने नारियल और आम के पौधे स्कूली बच्चों को भेंटकर की।
प्रमोद एक्का ने कहा कि “पेड़ हैं तो इंसान, पशु-पक्षी और पानी है। इस वर्ष मानसून ने साहिबगंज से होकर झारखंड में प्रवेश किया और जिले में दो वर्षों बाद अच्छी बारिश हुई है। यह हरियाली का ही परिणाम है।” उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे अपने और अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर एक फलदार पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
कृषि पदाधिकारी अरुण भोक्ता ने कहा कि अब जिलेवासी अधिक जागरूक हो रहे हैं, जिसके कारण हरियाली बढ़ी है और यहां विदेशी साइबेरियन पक्षियों सहित कई प्रजातियों की चिड़ियों की संख्या में वृद्धि हुई है।
चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स संरक्षक सज्जन पोद्दार ने वृक्षों को फल, फूल और ऑक्सीजन का आधार बताते हुए कहा कि इनके बिना जीवन असंभव है। अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि वातावरण जितना हरा-भरा होगा, उतना प्रदूषण कम होगा और इंसान को शुद्ध हवा मिलेगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रानी झा ने कहा कि “मोबाइल और लैपटॉप स्वस्थ जीवन व पौष्टिक भोजन नहीं देंगे, बल्कि यह केवल पेड़-पौधों से ही संभव है। विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकना होगा और पौधारोपण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।” उन्होंने कार्यक्रम में जागरूकता गीत प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित भी किया।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि सुरेश निर्मल ने बताया कि यह पौधारोपण व पौधावितरण कार्यक्रम गंगा मिशन के प्रधान ट्रस्टी प्रह्लाद राय गोयनका के मार्गदर्शन में लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। पहले ही दिन आम, नारियल, शरीफा, आंवला, कटहल, लीची, अमरूद, नींबू, बेल, तूत, मालबेरी आदि के 129 फलदार पौधे वितरित किए गए।
सुबह 7 से 8 बजे तक चले इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने पौधे लेकर शहर भ्रमण किया और लोगों को “एक पेड़ मां के नाम, पौधा लगाओ जीवन बचाओ” जैसे नारों से जागरूक किया।
मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सुशील भरतीया, अभय भगत, रवि भगत, पिंटू झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष मोहित बेराजका, सचिव अंकित केजरीवाल, रत्न अग्रवाल, वार्ड जमादार राजेश मंडल, राजस्थान मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, सैकड़ों छात्र और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।