पंजाब पुलिस ने हरियाणा के करनाल से पकड़ा, पटियाला

लाते समय चकमा देकर फरार

चंडीगढ़, 2 सितंबर । पंजाब में अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने वाले सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस की हिरासत से फरार हो गए।पठानमाजरा व उनके साथियों ने इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की और एक पुलिस कर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पठानमाजरा को दुष्कर्म के एक पुराने केस के सिलसिले में हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर पटियाला लाया जा रहा था।

पठानमाजरा ने सोमवार को ही अपनी सरकार विरूद्ध

आवाज उठाई थी। उन्होंने अपने क्षेत्र में जलभराव के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत

मान पर हमला बोला था। इसके कुछ समय बाद ही पंजाब सरकार ने सनौर हलके में सभी थाना

व चौकी प्रभारियों को बदल दिया और कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। देर रात

पठानमाजरा की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को वापस आने के आदेश जारी कर दिए

गए।

मंगलवार सुबह पंजाब पुलिस द्वारा उन्हें हरियाणा के

करनाल से हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है। गिरफ्तारी से

पहले पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी

से जुड़े एक पुराने मामले में केस दर्ज किया है। दिल्ली की टीम पंजाब पर हावी होने

की कोशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है।

पठानमाजरा पर 2022 में

उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने पहली शादी छिपाने और मारपीट का आरोप लगाया था।

इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने को लेकर भी वे सुर्खियों में रहे थे। हरमीत सिंह पठानमाजरा के एडवोकेट बिक्रमजीत सिंह भुल्लर

ने कहा कि पठानमाजरा के खिलाफ पटियाला के सिविल लाइन थाने में 01 सितंबर 2025

को मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में जीरकपुर

निवासी महिला की शिकायत को आधार बनाया है। महिला का आरोप है

कि उसकी 2013-14 में सोशल मीडिया पर पठानमाजरा से जान-पहचान

हुई। 2021 में आनंद कारज करवाए। विधायक की दूसरी पत्नी होने

का दावा करने वाली महिला गुरप्रीत कौर ने जीरकपुर थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया

था कि विधायक उन्हें अश्लील वीडियो भेज रहे हैं।

पठानमाजरा ने पहली पत्नी से बिना

तलाक के उससे शादी कर ली और उसे गुमराह करते रहे। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि

विधायक लगातार धमकी दे रहा है। 14 अगस्त 2022 को गुरप्रीत कौर ने फेसबुक पर विधायक से शादी की तस्वीरों को भी अपलोड कर

दिया था। गुरप्रीत की शिकायत पर ही अब कार्रवाई करते हुए जीरकपुर पुलिस ने

पठानमाजरा पर रेप का मामला दर्ज किया है। आआपा विधायक के खिलाफ हुई कार्रवाई के

बाद पंजाब की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है।