पूर्वीसिंहभूम, 30 अगस्त। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपने प्लेटिनम जुबिली वर्ष के अवसर पर चैम्बर भवन में ‘महासचिव फोटो गैलरी’ का उद्घाटन किया। शनिवार शाम 6.30 बजे आयोजित इस विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गैलरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं’ विषय पर आधारित जागरूकता पोस्टर का भी विमोचन किया।

चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि इस गैलरी की स्थापना पूर्व मानद महासचिवों के योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से की गई है। इससे पहले वर्ष 2023 में पूर्व अध्यक्षों की फोटो गैलरी का अनावरण किया गया था। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि यह परंपरा उन सभी सदस्यों को सम्मानित करने की है, जिन्होंने अपने कार्य और निष्ठा से चैम्बर को ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि चैम्बर ने वर्षों से व्यापारी और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में सेतु की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यह फोटो गैलरी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में 19 से 21 सितंबर तक रांची में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्षा क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों और अवसरों से उद्यमियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने जमशेदपुर के उद्यमियों से इस एक्सपो में शामिल होकर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।

उद्घाटन के बाद पूर्व महासचिवों और दिवंगत महासचिवों के परिजनों को रक्षा राज्य मंत्री ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पादों की सूची के साथ जागरूकता पोस्टर भी लॉन्च किया गया, जिसे शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, प्रभाकर सिंह, भरत वसानी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।