
बीकानेर, 30 अगस्त। इनकम टैक्स एम्प्लॉइज़ फेडरेशन (ITEF), राजस्थान का 29वां द्विवार्षिक प्रतिनिधि अधिवेशन मरुनगरी बीकानेर में 29 और 30 अगस्त को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। गणेशम रिसोर्ट में आयोजित इस ऐतिहासिक अधिवेशन में पूरे प्रदेश से करीब 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, राजस्थान सुमित कुमार और आयकर आयुक्त (मुख्यालय) जयपुर शैलेन्द्र शर्मा रहे। दो दिवसीय इस अधिवेशन में प्रदेशभर के कर्मचारियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर मंथन किया गया और भविष्य की रणनीति तय की गई।
अधिवेशन के दौरान आगामी दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। इसमें राजेन्द्र मीना अध्यक्ष और कॉमरेड सियाराम स्वामी महासचिव निर्वाचित हुए। वहीं, जोधपुर प्रभार के चुनावों में बीकानेर के नारायण बच्छ संगठन सचिव तथा अंकुश बिश्नोई संयुक्त सचिव निर्विरोध चुने गए।
बीकानेर के सचिव विकेश कड़वासरा ने बताया कि स्थानीय साथियों के दो माह के अथक प्रयासों के कारण अधिवेशन ऐतिहासिक बन सका। सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने आवास, भोजन, परिवहन और आतिथ्य सत्कार की सराहना की।