
सरायकेला , 30 अगस्त। आरआईटी थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर ( 20 ग्राम से अधिक) बरामद की है।
एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रोड नंबर-32 स्थित सरकारी शौचालय के पास ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई और छापेमारी कर तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय गोस्वामी, सिरिल जोजो और राहुल लोहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।