गिरिडीह, 30 अगस्त। देवरी प्रखंड में छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित विभिन्न संगठनों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड मुख्यालय मैदान में बैठक करने के बाद जुलूस निकालकर देवरी थाने का घेराव किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ट्यूशन से लौट रही नाबालिग छात्राओं से बीच सड़क पर छेड़खानी की गई, जिससे इलाके में बेटियों के बीच भय का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कठोर कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

इधर, खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।