
सरायकेला, 30 अगस्त। जिला मुख्यालय सभागार में शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रांची लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
करीब चार घंटे चली बैठक में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। मीडिया से बातचीत में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि नवरात्रि से पूर्व जिले के सभी खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे और जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाएगी। साथ ही तीन सड़कों में अनियमितता पाए जाने पर 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि चांडिल अनुमंडल अस्पताल में डायलिसिस सेवा जल्द शुरू होगी और पितकी रेलवे ओवर ब्रिज मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। हाथियों से हुए नुकसान और लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र वन विभाग को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
रक्षा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि देश का GDP इस तिमाही में 7.6 प्रतिशत है, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद सराहनीय है। बैठक में जलापूर्ति, वेस्ट मैनेजमेंट, सड़क सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर सख्ती जैसे मुद्दों पर भी विशेष चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक से पूर्व सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।