
पूर्वी सिंहभूम, 30 अगस्त । साकची थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानगो के गांधी घाट पर शुक्रवार देर रात लगभग 70 वर्ष की एक वृद्धा ने स्वर्णरेखा नदी में कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया। घाट पर मौजूद कुछ लोगों की सतर्कता और युवकों की तत्परता से महिला की जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी में कूदने के कुछ ही क्षणों बाद वृद्धा बहाव में बहने लगी थीं, तभी वहां मौजूद युवकों ने बिना समय गंवाए नदी में छलांग लगाकर उन्हें बाहर निकाला। इस बीच अन्य लोग भी मदद के लिए दौड़े और स्थिति को संभाला। महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक सहायता दी।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम लक्ष्मी नारायण यादव और पता बारीडीह बताया। हालांकि, उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की वजह साझा नहीं की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बेहद परेशान दिख रही थीं और वह लगातार चुप थीं।
स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की और पुलिस को भी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपने संरक्षण में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।