
खूंटी, 29 अगस्त । कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत खूंटी प्रखंड की बैठक मुरही पंचायत के बरकर्गी हेसाग गांव में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल हुए। बैठक में के राजू ने पंचायत कमेटी के सभी पदाधिकारियों से बात की और संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी से करने की बात कही। साथ ही वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी की ओर से चलाए जा अभियान को बीएलए के रूप में सशक्त रूप से निभाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि बीएलए अपने बूथ लिस्ट में से जिनका नाम कट गया उन्हें जोड़ें, जिससे वोट चोरी को रोका जा सके। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और सांसद ने भी अपनी बातें रखी।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोनगाड़ी, धर्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, प्रदेश सचिव पीटर मुन्डू, पुर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।