कोलकाता, 29 अगस्त। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय रहने के चलते अगले दो दिनों तक भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी के प्रवाह और अनुकूल वायु प्रणाली के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। बीते 24 घंटों में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जलपाईगुड़ी में सबसे अधिक 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अलीपुरद्वार में 43 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

आईएमडी के अनुसार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भारी से अति भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) की संभावना है, जबकि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कूचबिहार जिलों में शनिवार सुबह तक भारी वर्षा (सात से 11 सेंटीमीटर) हो सकती है। रविवार सुबह तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में फिर से भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

विभाग ने यह भी कहा कि उत्तर बंगाल के अन्य हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों—हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा झारग्राम—में भी अगले दो-तीन दिनों तक एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।