
रामगढ़, 29 अगस्त। रामगढ़ जिले के रजरप्पा के जंगल में गजराज ने एक बार फिर आतंक मचाया है। शुक्रवार को हाथियों ने यहां एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रजरप्पा थाना क्षेत्र के जनियामारा (भुचुंगडीह) के समीप हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग वहां जुट गए।
जानकारी के अनुसार गोला प्रखंड के मुरपा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को लोडिंग कार्य के लिए रजरप्पा वाशरी आ रहा था। इसी क्रम में जनियामारा जंगल मे जंगली हाथियों के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बता दें कि पूर्व में भी इस तरह की घटना घट चुकी हैं। पर वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने के लिए ठोस कदम नही उठाता।
इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने वन विभाग को मुआवजे के लिए घेर लिया है। भुचुंगडीह के समाजसेवी राजू महतो एवं झारखंड आंदोलनकारी चंद्रशेखर पटवा ने वन विभाग से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की हैं। कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।