कोलंबो, 28 अगस्त । श्रीलंका के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने उन सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच शुरू कर दी है, जिनमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से अस्पताल में मुलाकात की थी। मलिगाकांडा मजिस्ट्रेट ने सीआईडी को सूचित किया है कि जरूरत पड़ने पर कोलंबो के राष्ट्रीय अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की अनुमति दी जा सकती है।

डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार मजिस्ट्रेट लोचानी अबेविक्रमा ने सीआईडी ​​को प्रधानमंत्री अमरसूर्या और उनके सुरक्षाकर्मियों के बयान दर्ज करने का आदेश दिया है। सीआईडी ​​ने मजिस्ट्रेट को सूचित किया है कि उन सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच शुरू कर दी गई है, जिनमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से अस्पताल में मुलाकात की।

मजिस्ट्रेट ने सीआईडी ​​को सूचित किया कि प्रधानमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारियों के बयान दर्ज करने के बाद यदि आवश्यक हो तो राष्ट्रीय अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने की अनुमति दी जा सकती है। रानिल को भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तारी के बाद 26 अगस्त को जमानत के बाद रिहा किया गया है।

श्रीलंका की 16वीं प्रधानमंत्री हरिनी दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं। साल 1988-89 में श्रीलंका में तमिल आंदोलन के कारण हालात हिंसक हो जाने पर हरिनी अमरसूर्या पढ़ाई के लिए भारत आई थीं। 1990 में हरिनी ने हिंदू कॉलेज में प्रवेश लिया। उन्होंने 1991 से 1994 तक समाज शास्त्र की पढ़ाई की। फिल्म निर्माता इम्तियाज अली और पत्रकार अर्नब गोस्वामी उनके बैचमेट थे। इसके बाद उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से सामाजिक मानविकी में पीएचडी की।