नई दिल्ली, 28 अगस्त। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने और डॉलर इंडेक्स के कमजोर पड़ने के कारण आज भारतीय मुद्रा डॉलर पर भारी पड़ती हुई नजर आई। हालांकि, स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण मुद्रा बाजार में रुपये पर दबाव की स्थिति भी बनी रही, इसके बावजूद रुपया आज डॉलर की तुलना में मजबूत होकर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 7 पैसे उछल कर 87.62 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा 87.69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी। रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ ही की थी।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बढ़त के साथ 87.52 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट के कारण रुपया मजबूत होकर 87.51 के स्तर तक पहुंचा। हालांकि, रुपये की ये मजबूती अधिक देर तक टिक नहीं सकी। स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर की निकासी करने के कारण मुद्रा बाजार में रुपये पर दबाव बढ़ता चला गया। डॉलर की निकासी का दबाव बढ़ने पर रुपया ओपनिंग लेवल से 16 पैसे टूट कर 87.68 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, दिन के दूसरे सत्र में डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपये की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आने लगा, जिसकी वजह से पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 7 पैसे की उछाल के साथ 87.62 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर की तुलना में मजबूत प्रदर्शन करने के साथ ही यूरो की तुलना में भी मजबूती दिखाई। ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया कमजोर होकर बंद हुआ। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 45 पैसे की कमजोरी के साथ 118.32 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, यूरो की तुलना में रुपया आज 1.38 पैसे की सांकेतिक उछाल के साथ 102.07 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।