
कोलकाता, 28 अगस्त। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस पर संगठन के नए और पुराने सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि टीएमसीपी, तृणमूल परिवार का अभिन्न अंग है और राज्य को अधिक सशक्त और विकसित बनाने की लड़ाई में यह संगठन निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मैं तृणमूल छात्र परिषद के नए-पुराने सभी साथियों को राष्ट्रवादी बधाई देती हूं। यह संगठन तृणमूल परिवार का अविभाज्य हिस्सा है। बंगाल के विकास और मजबूती के लिए हमारी जो लड़ाई जारी है, उसमें छात्र परिषद भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
ममता बनर्जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज इस विशेष दिन पर मैं अपने नवयुवक साथियों से कहूंगी कि किसी भी परिस्थिति में अन्याय से समझौता मत करना। सिर ऊंचा कर जियो और अन्याय के खिलाफ हर संघर्ष में मुझे हमेशा तुम्हारे साथ पाओगे।
मुख्यमंत्री ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे स्वस्थ और सुरक्षित रहें। अपने संदेश के अंत में उन्होंने “जय हिंद” और “जय बांग्ला” का उद्घोष भी किया।