खूंटी, 28 अगस्त ।  जरियागढ़ थाना क्षेत्र के  बकसपुर गांव में बुधवार की रात लगभग एक बजे जंगली हाथियों ने एक घर पर धावा बोल दिया। घर ध्वस्त होने से उसके मलबे में दबकर मां और उसके बेटे की मौत हो गई। मृतकों में एतवारी बारला ( 28) और पुत्र तुलसी बारला(4) शामिल हैं। मां बेटे की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की जानकारी मिलने पर तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने झामुमो कार्यकर्ताओं को बकसपुर जाने का निर्देश दिया। झामुमो के पदाधिकारियों ने गांव में पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और वन विभाग को बुलाकर तत्काल मुआवजा राशि दिलाई और गाड़ी कर पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को सदर अस्पताल खूंटी भेजवाया।मौके पर झामुमो नेताओ ने शोक व्यक्त किया और दिगवंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मौके पर मुखिया पूनम बारला, राहुल केशरी, विनोद उरांव, छत्री हेमरोम, भोला साहू, बाका लकड़ा,अरुण होरो, वन विभाग के पदाधिकारी, वन समिति, पंचायत सेवक आदि मौजूद थे।