
कोलकाता, 28 अगस्त । आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या मामले में नए सिरे से जांच और उस पर निगरानी की मांग को लेकर दाखिल याचिका अब कलकत्ता उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच में सुनवाई के लिए जा सकती है। न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने पीड़ित परिवार की ओर से दायर इस नए आवेदन की नकल मुख्य न्यायाधीश को भेज दी है।
न्यायालय का कहना है कि चूंकि इस मामले से जुड़ी अन्य दो याचिकाएं – एक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से और दूसरी आराेपित संजय राय की – पहले से ही डिवीजन बेंच में विचाराधीन हैं, इसलिए परिवार की नई याचिका पर भी उसी पीठ में सुनवाई होनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार, यह मामला अब न्यायमूर्ति देवांशु बसाक की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच को भेजा जा सकता है।
बीते वर्ष अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था। मामले में सबसे पहले सिविक वॉलंटियर संजय राय को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई और एजेंसी ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। निचली अदालत ने इस पूर्व सिविक वॉलंटियर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
पीड़िता के परिवार ने दिसंबर 2024 में नए सिरे से जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। अब इस याचिका पर भी उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच में सुनवाई की संभावना है।