
नई दिल्ली, 27 अगस्त । इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने बुधवार को नई दिल्ली में भाकपा और माकपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगा। उनके साथ तेलंगाना कांग्रेस सांसदों के संयोजक डॉ. मल्लू रवि भी मौजूद थे।
रेड्डी ने भाकपा के राष्ट्रीय कार्यालय अजय भवन में महासचिव राजा से और माकपा के सुरजीत भवन में महासचिव बेबी से बातचीत की। इन बैठकों में दोनों दलों के अन्य महत्वपूर्ण नेताओं के साथ भी चर्चा हुई।
इससे पहले, रेड्डी ने समर्थन जुटाने के लिए चेन्नई और लखनऊ का दौरा किया था। 21 अगस्त को चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और डीएमके सांसदों से मुलाकात की। इसके बाद 22 अगस्त को लखनऊ में समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत की। इन मुलाकातों का मकसद इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के लिए देशभर में समर्थन को मजबूत करना है।