नारायणपुर, 27 अगस्त । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा के पास महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच 8 घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानाें ने 3 महिला और एक पुरुष नक्सली को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलाें ने सर्चिंग के दाैरान तीन महिला और एक पुरुष नक्सली के शव बरामद कर लिए हैं। वहीं मौके से एसएलआर, इंसास सहित चार हथियार भी बरामद किए गए हैं।

गढ़चिरौली के अपर पुलिस अधिक्षक एम. रमेश ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के नक्सलियाें की कोपरशी वन क्षेत्र (गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा) में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान के लिए गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 यूनिट और सीआरपीएफ की क्यूआरटी टीम रवाना की गई।

खराब मौसम के बीच जवानों की टीम उस क्षेत्र में पहुंचकर तलाश अभियान चला रही थी, इसी दौरान नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों तरफ से 8 घंटे तक गोलीबारी होती रही। इस मुठभेड़ में 3 महिला और एक पुरुष नक्सली मारे गये। सर्चिंग के बाद मौके से एसएलआर, इंसास और 303 रायफल समेत 4 हथियार बरामद किए गए है। फिलहाल इलाके में बाकी नक्सलियों की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान जारी है।