पूर्वी सिंहभूम, 27 अगस्त । जुगसलाई इलाके में बुधवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है।  शव रेलवे ट्रैक के पास मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र स्थित बाबू कुंवर सिंह चौक के समीप पोल नंबर 250/13 के पास बुधवार सुबह अज्ञात युवक का शव पाया गया।  स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद  इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी। आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए  जीआरपी (रेल पुलिस) को सौंप दिया।

जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी गई है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव की जांच के दौरान युवक के हाथ पर ‘ॐ नमः शिवाय’ का टैटू पाया गया है, जो पहचान में मददगार साबित हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को खुदकुशी की आशंका है, लेकिन अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।