
नई दिल्ली, 27 अगस्त । घरेलू स्टॉक मार्केट में आज (बुधवार) गणेश चतुर्थी की छुट्टी होने की वजह से कोई कारोबार नहीं हो रहा है, लेकिन ग्लोबल मार्केट की बात करें तो मिला-जुला रुख नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा, वहीं ज्यादातर एशियाई बाजारों में आज हल्की-फुल्की खरीदारी होती हुई नजर आ रही है। एशिया के नौ बाजारों में से आठ के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है।
एशियाई बाजारों में अकेले गिफ्ट निफ्टी में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,620.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एशिया के बाकी बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई इंडेक्स 110.60 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 42,505 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,250.18 पर पहुंचा हुआ है। ताइवान का ताइवान वेटेड इंडेक्स आज अच्छी बढ़त बनाने में सफल हुआ है। फिलहाल ये सूचकांक 214.56 अंक यानी 0.88 प्रतिशत उछल कर 24,519.66 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।
इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की छलांग लगा कर 3,881.07 अंक के स्तर पर, थाईलैंड का सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,254.75 अंक के स्तर पर, इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,925.56 अंक के स्तर पर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 3,180.16 अंक के स्तर पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.03 प्रतिशत उछल कर 25,533 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
यूरोपीय मार्केट की बात करें तो पिछले सत्र के दौरान यूरोप के बाजारों में बिकवाली का दबाव दिखा। ओवरनाइट ब्रिटेन का एफटीएसई इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,265.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह जर्मनी के डीएएक्स इंडेक्स ने 120.25 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की फिसलन के साथ 24,152.87 अंक के स्तर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा फ्रांस का सीएसी इंडेक्स 133.23 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,709.81 के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो पिछले सत्र के दौरान यहां खरीदारी का रुख बना रहा। एस एंड पी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 0.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 6,465.94 पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 94.98 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,544.27 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45,454.76 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।