बोकारो, 27 अगस्त । पुलिस ने  कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव स्थित नेशनल हाईवे के  किनारे हंगरी होटल के बेसमेंट में चल रहे नकली  विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है।

 

छापेमारी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 158 पेटी अवैध विदेशी शराब, कुल 4104 बोतलें (लगभग 2212.64 लीटर), तथा 800 लीटर रंगीन शराब जब्त की गई। साथ ही नकली शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जैसे विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतलें और केमिकल (कैरेमल) भी बरामद किए गए।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि  नकली शराब की यह फैक्ट्री कुंडौरी निवासी विनोद साव के जरिए संचालित की जा रही थी। यहां नामी ब्रांड की नकली शराब तैयार कर उसे बाजार में बेचने की योजना थी। टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अन्य संभावित आरोपितों की तलाश भी जारी है। छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक महेश दास, कसमार थाना प्रभारी सहित विभागीय एवं स्थानीय पुलिस बल शामिल थे।