वाशिंगटन (अमेरिका), 27 अगस्त। अमेरिका के विदेशमंत्री मार्को रुबियो कल दोपहर विदेश विभाग में इजराइली विदेशमंत्री गिदोन सार से मुलाकात करेंगे। इसी वक्त व्हाइट हाउस में गाजा पर एक “बड़ी बैठक” होने की उम्मीद है। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप करेंगे।

सीएनएन की खबर के अनुसार, इजराइली विदेशमंत्री गिदोन सार इस समय वाशिंगटन में हैं। रूबियो से मुलाकात के अलावा सार गृह सुरक्षा विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम से भी मुलाकात करने वाले हैं। नोएम इजराइली दूतावास के कर्मचारियों यारोन लिस्चिंस्की और सारा मिलग्राम की हत्या के बाद मई में इजराइल का दौरा कर चुकी हैं।

विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि व्हाइट हाउस में गाजा पर होने वाली अहम बैठक की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बैठक में बहुत से लोग शामिल होंगे। यह बैठक राष्ट्रपति ट्रंप के मानवीय उद्देश्यों को दर्शाती है।