
पूर्वी सिंहभूम, 26 अगस्त । सिदगोड़ा थाना के भुइंयाडीह इलाके में रेलवे सुरक्षा बल की अपराध जांच शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध टिकट बिक्री के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह काम एक प्रज्ञा केंद्र की आड़ में चलाया जा रहा था।
मंगलवार को टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल की सीआईबी टीम ने सिदगोड़ा थाने की सहायता से भुइंयाडीह स्थित प्रज्ञा केंद्र पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान केंद्र के संचालक चंदन कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया, जब वह ग्राहक को रेलवे टिकट बेच रहा था। टीम के एक सदस्य ने ग्राहक बनकर केंद्र पर पहुंचकर पूरी योजना के तहत उसे रंगे हाथ पकड़वाया।
केंद्र से 35 रेलवे टिकट बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 40,000 रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में चंदन कुमार ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहा था।
मौके से उसका कंप्यूटर, दो मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। फिलहाल आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ कार्यालय ले जाया गया है।