
कोलकाता, 26 अगस्त । दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में सोमवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की घटनाएं सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मामलों की गहन जांच जारी है।
पहला मामला – गेस्ट हाउस में बार डांसर की मौत
ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास के पास स्थित एक गेस्टहाउस में बार डांसर बेहोशी की हालत में पाई गई। उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सोमवार को मृत घोषित कर दिया। गेस्ट हाउस कर्मचारियों के अनुसार, दोनों रविवार शाम को वहां ठहरे थे।
प्रारंभिक अनुमान है कि नशे की अधिक मात्रा (ड्रग ओवरडोज़) मौत का कारण हो सकता है। हालांकि, सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगी।
दूसरा मामला – पेड़ से लटका शव
इसी इलाके के एक पिकनिक स्थल पर सोमवार को करीब 50 वर्षीय व्यक्ति की सड़ा-गला शव पेड़ से पाया गया। दुर्गन्ध महसूस होने पर मछुआरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का अनुमान है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन हर पहलू से जांच जारी है।
तीसरा मामला – महिला का शव घर में बरामद
नोनाडांगा के आदर्श नगर स्थित एक घर से महिला का शव बरामद किया गया। यह क्षेत्र आनंदपुर थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस को शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मंगलवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनंदपुर थाना क्षेत्र में एक ही दिन में सामने आई इन तीन रहस्यमय मौतों की गंभीरता से जांच की जा रही है।