
कोलकाता, 25 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 अगस्त को तीन महत्वपूर्ण मेट्रो रूटों का उद्घाटन करने के बाद सोमवार से शुरू व्यावसायिक सेवाओं में यात्रियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। सोमवार शाम पांच बजे तक कुल चार लाख 85 हजार यात्रियों ने कोलकाता मेट्रो की तीनों नई लाइनों पर यात्रा किए।
नई सेवाओं में नोआपाड़ा से जय हिन्द विमानबंदर (एयरपोर्ट) तक ‘येलो लाइन’ और कवि सुभाष से बेलघाटा तक ‘ऑरेंज लाइन’ को सोमवार से यात्रियों के लिए खोल दिया गया। वहीं ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान-एस्प्लानेड- सियालदह) पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। शाम को सेक्टर पांच के करूणामयी और फूलबागान जैसे स्टेशन भी यात्रियों से खचाखच भरे रहे।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को ग्रीन लाइन पर सबसे अधिक भीड़ रही, लेकिन अन्य नए रूटों पर भी यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अनुमान है कि रात दस बजे तक अंतिम ट्रेन चलने तक यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
अब तक केवल ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर- शहीद खुदीराम) पर औसतन पांच लाख छह हजार यात्री रोजाना सफर करते थे, लेकिन नए रूटों के जुड़ने से यात्रियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। अधिकारियों का मानना है कि ग्रीन लाइन जल्द ही ब्लू लाइन को कड़ी टक्कर देगी।
यह नई सेवाएं शहर और हावड़ा के बीच यात्रियों को रेलवे स्टेशन, आईटी हब और एयरपोर्ट तक सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध करा रही हैं।