
कोलकाता, 26 अगस्त।
पंजाब से कोलकाता आई एक युवती की सोमवार देर रात आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान श्रेया वर्मा (27 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि उनकी मौत अत्यधिक शराब सेवन के कारण हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रेया वर्मा हाल ही में कोलकाता आई थीं और आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरी थीं। सोमवार की रात वह अपने पुरुष मित्र मोहम्मद चांद के साथ कमरे में मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि दोनों ने देर रात तक शराब का सेवन किया।
मंगलवार सुबह श्रेया को अचेत अवस्था में पाया गया। इसके बाद मोहम्मद चांद ही उसे पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आनंदपुर थाना पुलिस ने गेस्ट हाउस पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान में पुलिस का कहना है कि मौत शराब के अधिक सेवन से हुई हो सकती है, हालांकि सटीक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।
इस बीच, पुलिस मोहम्मद चांद से पूछताछ कर रही है और गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।