
पूर्वी सिंहभूम, 26 अगस्त । प्रेम संबंध में मिले धोखे से आहत होकर एक युवती मंगलवार दोपहर सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव में हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गई। युवती बार-बार यही कह रही थी कि जब तक उसका प्रेमी सामने आकर उसे स्वीकार नहीं करता, वह नीचे नहीं उतरेगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया । वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। युवती को नीचे उतारने के लिए पुलिस ने एक युवक को भी पोल पर चढ़ाकर समझाने भेजा, लेकिन युवती ने उसका भी प्रस्ताव ठुकरा दिया।
इस दौरान मरीन ड्राइव पर ट्रैफिक बाधित रहा और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवती की काउंसलिंग कराई जा रही है।