
नई दिल्ली, 26 अगस्त । शिपिंग और लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों ने आज प्रीमियम लिस्टिंग के जरिए अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 252 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी लिस्टिंग करीब 8 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 271.85 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 270 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद शेयर की चाल में उतार-चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से कंपनी के शेयर 275 रुपये तक पहुंचे। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर शेयरों ने 253 रुपये के स्तर तक गोता भी लगाया। सुबह 10:30 बजे तक का कारोबार होने के बाद श्रीजी शिपिंग के शेयर 260.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में कंपनी के आईपीओ निवेशकों का मुनाफा ओपनिंग लेवल से घट कर 3.45 प्रतिशत रह गया है।
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड का 411 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 21 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू पूरी तरह से नए शेयर का इश्यू था। इसका प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। निवेशकों को कम से कम 58 शेयरों के लिए आवेदन करना था, जिसमें न्यूनतम निवेश 14,616 रुपये था।
कंपनी के आईपीओ निवेशकों को आज की लिस्टिंग से निराशा का सामना करना पड़ा है क्योंकि आज कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग से हुआ मुनाफा ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कुछ कम रहा। ग्रे मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक लिस्टिंग होने के पहले तक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 11.11 प्रतिशत प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज शेयरों की लिस्टिंग करीब 8 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुई, जो बाद में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से लगातार गिरती चली गई।