
पूर्वी सिंहभूम, 26 अगस्त । पेयजल आपूर्ति को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है। सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू के प्रतिनिधि गुंजन यादव ने दावा किया था कि उनके प्रयासों से नामदा बस्ती, नानक नगर और महानंद बस्ती में स्वच्छ पेयजल कनेक्शन मिल रहा है। इसके जवाब में जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा है कि यह दावा पूरी तरह भ्रामक है और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि इन इलाकों में वर्षों से टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा जलापूर्ति की जा रही है, जो पूर्व विधायक सरयू राय के प्रयासों का परिणाम है। सरयू राय के विधायक रहते हुए यह सुनिश्चित कराया गया था कि जब तक विधिवत पेयजल कनेक्शन नहीं मिलते, तब तक पानी की आपूर्ति बनी रहे। उन्होंने कहा कि अब जब इन बस्तियों में विधिवत कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हुई है, तो कुछ लोग राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ में झूठा प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जब नामदा बस्ती के कुछ घरों का जल कनेक्शन काटा गया, तब जदयू नेताओं की सूचना पर सरयू राय ने हस्तक्षेप कर उसे फिर से बहाल कराया। इसके साथ ही टीएसयूआईएल को निर्देश दिया गया कि कनेक्शन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए। श्रीवास्तव ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लाभुकों को 15-20 हजार रुपये का प्राक्कलन दिया जा रहा है, जबकि सात हजार रुपये से अधिक नहीं देना चाहिए।
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता गरीबों तक फॉर्म पहुंचाकर कनेक्शन प्रक्रिया में उनकी मदद करेंगे। उन्होंने दोहराया कि यह सुविधा किसी नए नेता की देन नहीं, बल्कि सरयू राय की दूरदर्शिता का परिणाम है।