हजारीबाग, 25 अगस्त ।  हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में रविवार देर रात सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई।

चौपारण के बिगहा बाजार के पास एनएच-19 पर मोटरसाइकिल और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर में मोहम्मद जमाल (53) और उनके पुत्र मोहम्मद नौशाद (25) की मौके पर मौत हो गई।

हादसे में एक अन्य युवक मोहम्मद जमाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।

सोमवार सुबह हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण चौपारण चतरा मोड़ पर जीटी रोड पर उतर आए। उन्होंने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सड़क जाम होने से एनएच-19 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई घंटे तक यातायात ठप रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

सूचना पाकर चौपारण थाना पुलिस और पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जाम हटाया गया।

इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल और ट्रेलर को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चौपारण क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। बिगहा बाजार और उसके आसपास एनएच-19 पर हादसे आम हो चुके हैं। खराब सड़क व्यवस्था, भारी वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही और तेज रफ्तार इन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण बताए जाते हैं। लोगों का कहना है कि एनएच पर कई जगह स्ट्रीट लाइट नहीं जलती, साथ ही ट्रक-ट्रेलर बिना किसी नियंत्रण के गुजरते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि जानमाल की क्षति रोकी जा सके।