
कोलकाता, 25 अगस्त। पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद जिले के उमरपुर इलाके में छापेमारी कर अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने तीन तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब 204 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है।
यह छापेमारी एनएच-12 के बेरहामपुर फ्लैंक रोड पर मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर के सामने, उमरपुर बस स्टैंड के निकट की गई। मौके से तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बीरभूम के नलहाटी निवासी नूर इस्लाम शेख, मुर्शिदाबाद के जालंगी निवासी मोहम्मद शेख और दार्जिलिंग के माटिगाड़ा निवासी प्रकाश दास के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि बरामद गांजे की खेप कूचबिहार से लाई गई थी और इसे आगे अन्य स्थानों पर पहुंचाने की योजना थी। नूर और मोहम्मद शेख की मुलाकात उमरपुर में प्रकाश दास से इसी सौदे के सिलसिले में हुई थी।
घटना को लेकर रघुनाथगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धाराओं 20(b)(ii)(C), 25, 28 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ अब इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने सोमवार शाम को बताया कि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।————