सिलीगुड़ी, 25 अगस्त । नक्सलबाड़ी में करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने सोमवार को शिलान्यास किया। नक्सलबाड़ी मनीराम ग्राम पंचायत के ताराबाड़ी, किलाराम जोत, पगला बस्ती, दयाराम जोत और काठ मिल इलाकों की सड़क का 1.6 किलोमीटर हिस्सा काफी खराब स्थिति में था। जिसका सभाधिपति अरुण घोष ने शिलान्यास किया।

इस दौरान नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष पृथ्वीश राय, मनिराम ग्राम पंचायत के प्रधान गौतम घोष, नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत की प्रधान जयंती किरो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि नक्सलबाड़ी में खस्ताहाल सड़क के 1.6 किलोमीटर का शिलान्यास किया गया है। इस सड़क का उत्तरबंग विकास विभाग की ओर से लगभग एक करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। महकमा परिषद इलाके में विकास कार्य चलता रहेगा।