नई दिल्ली, 25 अगस्त। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान जोरदार उछाल के साथ बंद हुए थे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा खरीदारी हो रही है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने शुक्रवार को अपने संबोधन में अगले महीने से ब्याज दरों में कटौती शुरू होने का संकेत दिया था। पॉवेल के इस संकेत की वजह से अमेरिका समेत दुनिया भर के तमाम स्टॉक एक्सचेंज में उत्साह का माहौल बन गया। अमेरिकी बाजार में भी लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। एस एंड पी 500 इंडेक्स 96.74 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ 6,466.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 396.22 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,496.53 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया।

हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 45,599.16 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिका की तरह ही यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,321.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,969.69 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,363.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा उत्साह का माहौल बना हुआ है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,954 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,259.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 590.78 अंक यानी 2.49 प्रतिशत उछल कर 24,355.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 538.86 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,878 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 1.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,204.46 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,938.25 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.86 प्रतिशत उछल कर 3,858.59 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की छलांग लगा कर 1,263.16 अंक के स्तर पर और निक्केई इंडेक्स 104.71 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,738 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।