
नई दिल्ली, 24 अगस्त । जीएसटी में जरूरी सुधार करने की प्रक्रिया शुरू होने, कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आने और अच्छे मानसून की वजह से घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। 22 अगस्त को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 709.19 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,306.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 238.80 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,870.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स एक प्रतिशत की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल वारी एनर्जीज, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आईडीबीआई बैंक, स्विगी और टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के बाद बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल यूएनओ मिंडा, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एलएंडटी फाइनेंस, एस्ट्रल लिमिटेड और फिनिक्स मिल्स के शेयर मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर टोरेंट पावर, एब्बॉट इंडिया, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, अरबिंदो फार्मा, भारत फोर्ज और टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर साप्ताहिक आधार पर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
मिडकैप इंडेक्स की तरह ही बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान 2 प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स, केआर रेल इंजीनियरिंग, एचएलई ग्लासकोट, पेन्नार इंडस्ट्रीज, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, केआईओसीएल और जय कॉरपोरेशन के शेयर साप्ताहिक आधार पर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, नजारा टेक्नोलॉजीज, यूफ्लेक्स, सूरतवाला बिजनेस ग्रुप, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, शिल्पा मेडिकेयर, एथॉज, वेलियंट ऑर्गेनिक्स और मास्टर ट्रस्ट शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें, तो पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई का ऑटो इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 5 प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इसी तरह टेलीकॉम, कंज्यूमर ड्यूरेबल और रियल्टी इंडेक्स में भी 3 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। दूसरी ओर, बीएसई के पावर इंडेक्स और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।