
सिलीगुड़ी, 24 अगस्त। एनजेपी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुकुमार सूत्रधर है। वह शांतिपाड़ा इलाके का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, एनजेपी थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात मिली सूचना के आधार पर मोर बाजार इलाके में छापेमारी कर एक युवक को पकड़ा। जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से करीबन 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया कि आरोपित युवक मालदा के कालियाचक से ब्राउन शुगर लाकर एनजेपी इलाके में बेचने की योजना बना रहा था। जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपए आंकी गई है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।