नई दिल्ली, 24 अगस्त। भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस हथियार प्रणाली (आईएडब्ल्यूएस) का सफल परीक्षण किया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा तट से 23 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर आईएडब्ल्यूए का सफल परीक्षण किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक्स पोस्ट में इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई देते हुए लिखा कि इसने देश की बहुस्तरीय वायु रक्षा क्षमता को स्थापित किया है। यह दुश्मन के हवाई खतरों के खिलाफ क्षेत्रीय सुरक्षा को और मजबूत करेगा।।

आईएडब्ल्यूएस बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है। जिसमें कई स्वदेशी मिसाइलें और शक्तिशाली लेजर हथियार शामिल हैं। यह प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ड्रोन हमलों, हेलीकॉप्टर से किए जाने वाले हमलों सहित हर प्रकार के हवाई हमले को न केवल निष्क्रिय करने में सक्षम है बल्कि दुश्मन के हथियारों को हवा में ही मार सकता है।