
रांची, 23 अगस्त । झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से शामिल कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शनिवार को बिहार पहुंचीं और राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने राहूल गांधी, तेजस्वी यादव सहित यात्रा में शामिल अन्य घटक दल के नेताओं के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
शिल्पी नेहा तिर्की ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार में वह आज कटिहार जिले के कुर्सेला शहीद स्मारक चौक से शुरू हुई यात्रा में शामिल हुईं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित गठन के तमाम वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार बचाने के लिए बिहार की सड़कों पर जन सैलाब उतरा है। चुनाव आयोग के खिलाफ लोगों के मन में गुस्सा और सड़कों पर समर्थन का सैलाब नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में लोकतंत्र में जनता को मिलने वाले वोट के अधिकार को छीनने नहीं दिया जाएगा।
कटिहार के कोढा में मखाना बनाने वाले मजदूरों की पीड़ा को राहुल गांधी सहित दूसरे नेताओं ने विस्तार से सुना। इस दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी वहां मौजूद रहीं।