कोलकाता, 21 अगस्त । कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों पर सियालदह मार्केट इलाके में स्थानीय दुकानदारों द्वारा हमले की घटना से तनाव फैल गया है। आरोप है कि छात्रों को ‘बांग्लादेशी’ कहकर अपमानित किया गया और विरोध करने पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया।

घटना बुधवार रात की है, जब विश्वविद्यालय के कार्माइकल हॉस्टल के एक छात्र ने सियालदह पुल के नीचे मोबाइल एक्सेसरीज़ खरीदने के दौरान एक दुकानदार से मोलभाव किया। इस दौरान कथित तौर पर हिंदीभाषी दुकानदार ने छात्र को ‘बांग्लादेशी’ कहकर अपमानित किया। छात्र ने मामले की जानकारी अपने साथियों को दी और वे विरोध जताने पहुंचे। इसके बाद विवाद बढ़ गया और कई फेरीवालों ने छात्रों पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले में चार छात्र घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। देर रात छात्रों ने मुचिपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

कोलकाता पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज होते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अब तक दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित छात्रों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपितों से पूछताछ की जाएगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।