सिलीगुड़ी, 21 अगस्त । सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड के चयनपाड़ा इलाके में एक युवक का घर में फंदे से झूलता शव मिला है। मृतक युवक का नाम भास्कर साहा (22) है। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, भास्कर अपने पिता का कारोबार संभालता था। परिवार में किसी तरह की अशांति नहीं थी। वह बुधवार की रात रोजाना की तरह खाना खाने के बाद सोने चला गया था। गुरुवार सुबह 11 बजे के बाद भी जब वह नहीं उठा तो परिवार के सदस्यों ने उसे आवाज लगाई लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि भास्कर फंदे से झूल रहा है। शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।