
पूर्वी सिंहभूम, 21 अगस्त । जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के लाभुकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से आधार सीडिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी जिला प्रशासन ने गुरुवार को दी। यह कैंप उन लाभुकों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिनका भुगतान असफल हो रहा है या फिर जो लाभुक मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के अंतर्गत नॉन -डिबिटी श्रेणी में आते हैं।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर 26, 28 और 29 अगस्त को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसरों के साथ-साथ अंचल कार्यालय जमशेदपुर, मानगो और चाकुलिया में यह कैंप लगाया जाएगा। इन तिथियों पर संबंधित बैंकिंग कोरेस्पॉन्डेंट भी मौजूद रहेंगे, जो लाभुकों का आधार सीडिंग सुनिश्चित करेंगे।
इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तिथि अनुसार पंचायतवार लाभुकों की सूची तैयार करें और कैंप का संचालन सुचारू रूप से कराएं। प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लाभुक आधार सीडिंग कराकर योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त कर सकें।